Telangana TSBIE TS Inter 2nd Year Hindi Study Material Grammar मौखिकेतर अर्थग्रहण अभ्यास Questions and Answers.
TS Inter 2nd Year Hindi Grammar मौखिकेतर अर्थग्रहण अभ्यास
चित्र देखकर उससे जुड़े प्रश्नों के उत्तर अर्थग्राह्यता के साथ देना ही मौखिकेतर अर्थग्रहण कहलाता है। जैसे –
1. नीचे दिया गया विज्ञापन देखिए । प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
प्रश्न – उत्तर :
प्रश्न 1.
यह विज्ञापन किसके बारे में है ?
उत्तर:
यह विज्ञापन ग्राहकों को जागरुक रखने के लिए हैं ।
प्रश्न 2.
किसे जागरुक बनना चाहिए ?
उत्तर:
ग्राहक जागरुक बनना चाहिए ।
प्रश्न 3.
शिकायत या सुझाव के लिए टोल फ्री नंबर क्या है ?
उत्तर:
1800-11-4000
प्रश्न 4.
यह विज्ञापन किसके द्वारा दिया गया है ?
उत्तर:
उपभोक्ता मामले विभाग – भारत सरकार – नई दिल्ली ।
2. विज्ञापन देखिए । प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
प्रश्न – उत्तर :
प्रश्न 1.
फ्लैग डे कब मनाया जाता है ?
उत्तर:
7 दिसंबर फ्लैग डे मनाया जाता है।
प्रश्न 2.
दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी फौज़ कौनसी है ?
उत्तर:
वॉलिंटियर ।
प्रश्न 3.
फ्लैग डे के दिन किसके कल्याण के लिए फंड एकत्रित करते हैं ?
उत्तर:
भारतीय सशस्त्र बल से जुडे जवानों के कल्याण के लिए
प्रश्न 4.
दुनिया की सबसे बड़ी वालिंटियर सेना किसके पास है ?
उत्तर:
भारत के पास
3. विज्ञापन देखिए । प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
प्रश्न – उत्तर :
प्रश्न 1.
यह विज्ञापन किस विभाग का है ?
उत्तर:
आयकर विभाग
प्रश्न 2.
भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हमें क्या करना चाहिए ?
उत्तर:
सहयोग
प्रश्न 3.
यह विज्ञापन किस स्ताह के संदर्भ में दिया गया है ?
उत्तर:
सतर्कता जागरुकता सप्ताह
प्रश्न 4.
देश को किससे मुक्त करना है ?
उत्तर:
भ्रष्टाचार से
4. विज्ञापन देखिए । प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
प्रश्न – उत्तर :
प्रश्न 1.
सड़क पर वाहन कैसे नहीं चलाना चाहिए ?
उत्तर:
तेज़
प्रश्न 2.
यह विज्ञापन किस संदर्भ में जारी किया गया है ?
उत्तर:
सड़क सुरक्षा सप्ताह पर जनहित में जारी
प्रश्न 3.
ओवरटेक कैसे करना चाहिए ?
उत्तर:
सही दिशा से
प्रश्न 4.
जीवन कैसा है ?
उत्तर:
जीवन अनमोल है
5. विज्ञापन देखिए । प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
प्रश्न – उत्तर :
प्रश्न 1.
यह विज्ञापन किस मिशन का अंग है ?
उत्तर:
स्वच्छ भारत मिशन ।
प्रश्न 2.
कूड़ा कहाँ डालना चाहिए ?
उत्तर:
कूड़ेदान में डालना चाहिए ।
प्रश्न 3.
हमें किस बात का ध्यान रखना चाहिए ?
उत्तर:
पेयजल और स्वच्छता के बात का ध्यान रखना चाहिए ।
प्रश्न 4.
इस अभियान का नाम क्या है ?
उत्तर:
स्वच्छ
6. विज्ञापन देखिए । प्रश्नों के उत्तर लिखिए ।
प्रश्न – उत्तर :
प्रश्न 1.
मतदान किसे करना चाहिए ?
उत्तर:
बड़ों और जवान / स्त्री, पुरुष और जवान
प्रश्न 2.
मतदान का अर्थ क्या है ?
उत्तर:
लोकतांत्रिक व्यवस्था में था अन्य समय किसी के पक्ष में अपना ‘मत देने की क्रिया (or) वोटिंग
प्रश्न 3.
मतदान का नारा क्या है ?
उत्तर:
बड़े हो था जवान सभी करे मतदान
प्रश्न 4.
यह विज्ञापन किसके बारे में है ?
उत्तर:
अपने मताधिकार का प्रयोग के बारे में