TS Inter 2nd Year Hindi Grammar समास

Telangana TSBIE TS Inter 2nd Year Hindi Study Material Grammar समास Questions and Answers.

TS Inter 2nd Year Hindi Grammar समास

समास का तात्पर्य है ‘संक्षिप्तीकरण’ । दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं । जैसे ‘रसोई के लिए घर’ इसे हम ‘रसोइघर’ भी कह सकते हैं ।

सामासिक शब्द : समास के नियमों से निर्मित शब्द सामासिक शब्द कहलाता है । इसे समस्तपद भी कहते हैं । समास होने के बाद विभक्तियों के चिह्न (परसर्ग) लुप्त हो जाते हैं। जैसे- रायपुत्र ।

समास विग्रह : सामासिक शब्दों के बीच के संबंधों को स्पष्ट करना समास विग्रह कहलाता है । जब समास्त पदों को वास पृथक् पृथक किया जाता है तो उसे समास विग्रह कहते हैं। जैसे गंगाजल गंगा का जल |

पूर्वपद और उत्तरपद :
समास में दो पद (शब्द) होतें हैं। पहले पद को पूर्वपद और दूसरे पद को उत्तरपद कहते हैं । जैसे- गंगाजल । इसमें गंगा पूर्वपद और जल उत्तरपद
हैं ।
समास के भेद :
समास के छः भेद होते हैं –

  1. अव्ययीभाव समास
  2. तत्पुरुष समास
  3. द्विगु समास
  4. द्वंद्व समास
  5. कर्मधारय समास
  6. बहुव्रीहि समास

TS Inter 2nd Year Hindi Grammar समास

1. अव्ययीभाव समास :
जिस समास का पूर्व पद प्रधान हो, और वह अव्यय हो उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। जैसे – यथामति (मति के अनुसार), आमरण (मृत्यु तक) इनमें यथा और आ अव्यय हैं। जहां एक ही शब्द की बार बार आवृत्ति हो, अव्ययीभाव समास होता है जैसे दिनोंदिन, रातोंरात, घर घर, हाथों हाथ आदि

कुछ अन्य उदाहरण –
आजीवन – जीवन – भर
यथाशक्ति – शक्ति के अनुसार
यथाविधि – विधि के अनुसार
यथाक्रम – क्रम के अनुसार
भरपेट – पेट भरकर
प्रतिदिन – प्रत्येक दिन
निडर – डर के बिना
प्रतिवर्ष – हर वर्ष
आमरण – मरण तक

अव्ययीभाव समास की पहचान :
इसमें समस्त पद अव्यय बन जाता है अर्थात समास लगाने के बाद उसका रूप कभी नहीं बदलता है। इसके साथ विभक्ति चिह्न भी नहीं लगता । जैसे – ऊपर के समस्त शब्द है ।

2. तत्पुरुष समास :
जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद गौण हो उसे तत्पुरुष समास कहते हैं। जैसे तुलसीदासकृत = तुलसीदास द्वारा कृत (रचित)
सूचना : विग्रह में जो कारक प्रकट हो उसी कारक वाला वह समास होता है ।

विभक्तियों के नाम के अनुसार तत्पुरुष समास के छह भेद हैं-
कर्म तत्पुरुष ( द्वितीया कारक चिन्ह)
(गिरहकट – गिरह को काटने वाला)
करण तत्पुरुष (मनचाहा – मन से चाहा)
संप्रदान तत्पुरुष (रसोईघर – रसोई के लिए घर)
अपादान तत्पुरुष (देशनिकाला – देश से निकाला)
संबंध तत्पुरुष (गंगाजल – गंगा का जल)
अधिकरण तत्पुरुष (नगरवास – नगर में वास)

TS Inter 2nd Year Hindi Grammar समास

3. द्विगु समास :
जिस समास का पूर्वपद संख्यावाचक विशेषण हो उसे द्विगु समास कहते हैं । इससे समूह अथवा समाहार का बोध होता है। जैसे-
समस्त पद – समास विग्रह
नवग्रह – नौ ग्रहों का समूह
दोपहर – दो पहरों का समाहार
त्रिलोक – तीन लोकों का समाहार
चौमासा – चार मासों का समूह
नवरात्र – नौ रात्रियों का समूह
शताब्दी – सौ अब्दो (वर्षों) का समूह
अठन्नी – आठ आनों का समूह
सतसई – सात सौ का संग्रह

4. द्वन्द्व समास :
जिस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं तथा विग्रह करने पर ‘और’, अथवा, ‘या’, एवं योजक चिन्ह लगते हैं, वह द्वंद्व समास कहलाता है ।

समस्त पद – समास विग्रह
माता – पिता – माता और पिता
भाई-बहन – भाई और बहन
राजा – रानी – राजा और रानी
सुख – दुःख – सुख और दुःख
रात-दिन – रात और दिन
घर-द्वार – घर और द्वार
अपना-पराया – अपना और पराया

TS Inter 2nd Year Hindi Grammar समास

5. कर्मधारय समास :
जिस समास का उत्तरपद प्रधान हो और पूर्वपद व उत्तरपद में विशेषण – विशेष्य अथवा उपमान- उपमेय का संबंध हों वह कर्मधारय समास कहलाता है ।
जैसे – भवसागर (संसार रूपी सागर );
घनश्याम (बादल जैसे काला)

समस्त पद – समास विग्रह
चंद्रमुख – चंद्र जैसा मुख
कमलनयन – कमल के समान नयन
देहलता – देह रूपी लता
दहीबड़ा – दही में डूबा बड़ा
नीलकमल – नीला कमल

6. बहुव्रीहि समास :
जिस समास के दोनों पद अप्रधान हों और समस्तपद के अर्थ के अतिरिक्त कोई सांकेतिक अर्थ (अन्य अर्थ ) प्रधान हो उसे बहुव्रीहि समास कहते हैं । जैसे –
समस्त पद – समास विग्रह
दशानन – दश है आनन (मुख) जिसके अर्थात् रावण
नीलकंठ – नील है कंठ जिसका अर्थात् शिव
सुलोचना – सुंदर है लोचन जिसके अर्थात् मेघनाद की पन्ती
पीतांबर – पीला है अम्बर (वस्त्र) जिसका अर्थात् श्रीकृष्ण
लंबोदर – लंबा है उदर (पेट) जिसका अर्थात् गणेशजी
जलज – जल में जन्म लेने वाला (कमल)
श्वेतांबर – श्वेत है जिसके अंबर (वस्त्र) अर्थात् सरस्वती जी
पंकज – पंक (कीचड़) में जन्म लेने वाला (कमल)

TS Inter 2nd Year Hindi Grammar समास

अभ्यास

इसमें सामासिक पद तथा समास का नाम भी दिया गया है ।

प्रश्न 1.
आजीवन
उत्तर:
अव्ययीभाव समास

प्रश्न 2.
गंगाजल
उत्तर:
संबंध तत्पुरुष समास

प्रश्न 3.
नवग्रह
उत्तर:
द्विगु समास

प्रश्न 4.
माता – पिता
उत्तर:
द्वन्द्व समास

प्रश्न 5.
भरपेट
उत्तर:
अव्ययीभाव समास

प्रश्न 6.
चंद्रमुखी
उत्तर:
कर्मधारय समास

TS Inter 2nd Year Hindi Grammar समास

प्रश्न 7.
नीलकंठ
उत्तर:
बहुव्रीहि समास

प्रश्न 8.
त्रिलोक
उत्तर:
द्विगु समास

प्रश्न 9.
जलज
उत्तर:
बहुव्रीहि समास

प्रश्न 10.
देहलता
उत्तर:
कर्मधारय समास

प्रश्न 11.
कमलनयन
उत्तर:
कर्मधारय समास

प्रश्न 12.
अन्न जल
उत्तर:
द्वन्द्व समास

TS Inter 2nd Year Hindi Grammar समास

प्रश्न 13.
सतसई
उत्तर:
द्विगु समास

प्रश्न 14.
सप्तग्रह
उत्तर:
तत्पुरुष समास

प्रश्न 15.
चक्रधर
उत्तर:
बहुव्रीहि समास

प्रश्न 16.
शरणागत
उत्तर:
कर्म तत्पुरुष समास

प्रश्न 17.
पंकज
उत्तर:
बहुव्रीहि समास

प्रश्न 18.
राजकुमार
उत्तर:
संबंध तत्पुरुष समास

TS Inter 2nd Year Hindi Grammar समास

प्रश्न 19.
दहीबड़ा
उत्तर:
कर्मधारय समास

प्रश्न 20.
मनचाहा
उत्तर:
तत्पुरुष समास

Leave a Comment