TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस

Telangana SCERT 6th Class Hindi Study Material Telangana Pdf 8th Lesson बाल दिवस Textbook Questions and Answers.

TS 6th Class Hindi 8th Lesson Questions and Answers Telangana बाल दिवस

सुनो-बोलो :

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 1

प्रश्न 1.
विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, शिक्षक दिवस आदि मनाते हैं। तुम्हें कौन-सा दिवस पासंद है ? क्यों ?
उत्तर :
मुझे स्वतंत्रता दिवस पसंद है। उस दिन हम आठ बजे पाठशाला जाते हैं। प्रधानाध्यापक झंडा फहराते हैं। एक छात्र भापण देता है। बच्चे देश भक्ति के गाने गाते हैं, कुछ बच्चे नाचते भी हैं। बाद में मिठाइयाँ बाँटते है। दस बजे हम वापस घर लौटते हैं। इसलिए मुझे यह दिवस पसंद है।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस

प्रश्न 2.
बाल दिवस के दिन तुम्हारे विद्यालय में क्या-क्या किया जाता है ?
उत्तर :
बाल दिवस के दिन हम नेहमूजी के चित्र को फूलों की माला डालते है। एक छात्र नेहर्बजी के बारे में बताते है। बच्चे गाने गाते हैं, नाचते हैं, खेलों में भाग लेते हैं, इनाम पाते हैं। अंत में सब को मिठाइयाँ बाँटी जाती हैं ।

पढ़ो :

अ. ‘क्ष’ वाले शब्दों पर ‘◯’ ‘त्र’ वाले शब्दों पर ‘□’, ‘ज्ञ’ वाले शब्दों पर ‘✓’ और ‘श्र’ वाले शब्दों पर ‘( )’ लगाओ ।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 2
उत्तर :
TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 9

आ. शब्द पढ़ो । वर्ण पढ़ो । इन अक्षरों को वर्णमाला में पहचानो ।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 3
उत्तर :
TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 11

इ. पढ़ो – समझो।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 4
उत्तर :
क् + ष = क्ष त् + = त्र
ज् + अ = ज्ञ श + र = श्र
ऊपर दिये गये वर्ण दो अलग वर्णों के मेल से बने हैं। ऐसे अक्षर संयुक्ताक्षर कहलाते हैं।
जैसे : क्षण, चित्र, यज्ञ, श्रम
पढ़ो – समझो।
क् + य = क्य ग् + व = ग्व म् + य = म्य स् + व = स्व
जैसे : क्या, क्यान, ग्वाला, स्वामी

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस

ई. नीचे दिये गये शब्द पढ़ो।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 5
उत्तर :
TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 12

लिखो :

अ. सुंदर अक्षरों में लिखिए।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 6

आ. बाल-दिवस कब मनाते है ?
उत्तर :
14 नवंबर में चाचा नेहरू का जन्मदिन है। इसलिए आज के दिन बालदिवस मनाते हैं।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस

इ. चित्र देखकर वाक्य परा करो।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 7
उत्तर :
1. छात्र कक्षा में पढ़ते है ।
2. ऋषि यज़ करता है।

ई. तिरंगे में रंग भरो। इसके बारे में लिखो।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 8
उत्तर :
यह तिंग्गा झंडा है।
सबसे ऊपर केस्यिा रंग होता है।
बीच में सफेद रंग होता है।
नीचे हरा रंग होता है।
बीच में अशोक चक्र भी है।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस

अभ्यासकार्य :

1. निम्नलिखित गद्यांश का वाचन कीजिए। प्रश्नों के जवाब दीजिए।
క్రింది గద్యభాగాన్ని చదవండి. ప్రశ్నలకు జవాబులు వ్రాయండి.
यह बगीचा है। इसमें बहुत पेड हैं, पौधे हैं। यहाँ हरी-हरी घास है। पौधों पर फूल लगे हैं। फूलों पर तितलियाँ आती है। रंग-बिरंगी तितलियाँ। तितलियाँ फूलों पर बैठती हैं, फिर उड जाती हैं। बगीचे में झूले भी हैं। शामको बच्चे यहाँ झूला झूलते हैं।

प्रश्न 1.
यह क्या है?
1) वगीचा
2) नाल्ला
3) पेड
उत्तर :
1) वगीचा

प्रश्न 2.
इसमें क्या-क्या है?
1) लता-पेड
2) पेड-पौधे
3) लता-मालाएँ
उत्तर :
2) पेड-पौधे

प्रश्न 3.
पौधों पर क्या लगे हैं?
1) भाग
2) त्लता
3) पूत्न
उत्तर :
3) पूत्न

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस

प्रश्न 4.
फूलों पर क्या आती है?
1) चिडियाँ
2) कौआ
3) तितलियाँ
उत्तर :
3) तितलियाँ

प्रश्न 5.
बगीचे में क्या है?
1) आदमी
2) झूत्त
3) पाधा
उत्तर :
2) झूत्त

2. मिलाकर पढ़ो। लिखो।

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 13
उत्तर :
1. कक्ष दक्ष पक्ष
2. इत्र चित्र मित्र
3. आज्ञा संज्ञा
4. श्रम श्रमिक श्रवण

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस

सारांश-సారాంశం :

(श्रावणी इसी साल पाटशाला आयी है। वह छठवीं कक्षा में पढ़ती है। रजिता उसकी सहेली है । पाठशाला में बाल दिवस मनाया जा रहा है ।)
(Sravani joined school this year. She is studying in 6th class. Rajitha is her friend. Children’s day is going to be celebrated. )

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 14

शब्दार्थ (అర్ధములు) (Meanings) :

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस 15

लिंग :

  • पुलिंग – स्त्री लिंग
  • छात्र – छात्रा
  • शिक्षक – शिक्षिका
  • चाचा – चाची
  • बाल – बाला

TS 6th Class Hindi Guide 8th Lesson बाल दिवस

बचन :

  • एक बचन – बहु बचन
  • बात – बातं
  • किताब – किताबं
  • बच्चा – बच्चे
  • कक्षा – कक्षाएँ
  • सहेत्ली – सहेल्लियाँ

Leave a Comment