TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार

Telangana SCERT 6th Class Hindi Study Material Telangana Pdf 5th Lesson मेरा परिवार Textbook Questions and Answers.

TS 6th Class Hindi 5th Lesson Questions and Answers Telangana मेरा परिवार

सुनो-बोलो :

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 3

प्रश्न 1.
गीत गाकर सुनाओ। भाव के बारे में बातचीत करो ।
उत्तर :
दादा अखबाग पढते हैं, पिताजी बाजाग जाते हैं, दादी मीठे गाने गाती है, माँ अच्छे पकवान बनाती है। मैं और भाई पढते हैं, कभी-कभी लडते हैं। मुझे अपने घर और परिवार से प्यार है।

प्रश्न 2.
तुम्हारे घर में कौन क्या-क्या काम करते हैं ?
उत्तर :
मेंरे घर में मेरी माँ खाना बनाती है। पिताजी (दफ्तर) आफिस जाते हैं। दादाजी और दादी माँ की मदद करते हैं। मैं और मेग भाई पाठशाला जाते हैं और अच्छी तरह पढते हैं।

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार

प्रश्न 3.
तुम अपने घर में क्या-क्या काम करते हो ?
उत्तर :
मै अपने घर में पूजा के लिए फूल तोडता हूँ। पौधों को पानी देता हूँ। बोतलो में पानी भर कर फ्रिज़ में रखता हूँ। कभी-कभी दादा – दादी की सहायता करता हूँ।

प्रश्न 4.
तुम्हारी समझ से किसे क्या काम करना चाहिए ?
उत्तर :
मेरी नजर में हर एक को कोई न कोई काम कर्ना चाहिए । काम करते समय एक दूसरे की सहायता कर्नी चाहिए। घर के कामों में मैं, मेरे पिताजी, छोटी बहन सब मदद (सहायता) करते हैं। हमारी पढ़ाई के मामले में माता, पिता हमें पाठ सिखाना चाहिए। दादाजी और दादीजी को हमें मदन कर्नी चाहिए।

पढ़ो :

अ. प्रश्न के उत्तर बताओ ।

प्रश्न 1.
दादाजी क्या कर रहे हैं ?
उत्तर :
दादाजी अखबार पढ़ रहे हैं।

प्रश्न 2.
मीटे-मीठे गीत कौन सुनाती है ?
उत्तर :
दाही मीठे-मीटे गीत सुनाती है।

प्रश्न 3.
घर में कौन पढ़ते हैं ?
उत्तर :
घर में मैं और मेग भाई पढ़ते हैं

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार

आ. शब्द पढ़ो। इनके वर्ण वर्णमाला चार्ट में पहचानो। ‘○’ लगाओ।

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 4
उत्तर :
TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 10

इ. इन्हें पढ़ो।

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 5
उत्तर :
TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 22

ई. नीचे दिये गये बक्से के अक्षरों में TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 15, और TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 16 मात्रा का अंतर समझाते हुए पढ़िए।

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 6
उत्तर :

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 23

लिखो :

अ. सुंदर अक्षरों में लिखिए।

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 7

आ. मात्रा लगाकर लिखिए। గుణింతం గుర్తులను కలిపి వ్రాయండి.

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 8
उत्तर :

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 11

इ. ‘ए TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 17 मेरा परिवार 18 मात्रा वाले वर्णों को ‘ल’ के साथ जोड़कर पढ़ो और लिखो।

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 9

उत्तर :
1. खेल
2. मेल
3. तेल
4. बेल
5. रेल
6. जेल

ई. पढ़ो – लिखो।

1. पेड पर मेना थी। = చెట్టు పైన మైనా ఉన్నది.
There was a nightingale on the tree.

2. ऋषभ कृषक का साथी। = ఎద్దు రైతు స్నేహితుడు.
Ox is the friend of farmer.

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार

3. पीछे – पीछे गये

4. तैराक तैर रहे थे।

5. पैसे लेकर मेला गये।

6. केले खाये।

अभ्यासकार्य :

1. निम्नलिखित कविता का वाचन कीजिए। प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
క్రింది కవిత్వాన్ని చదవండి. ప్రశ్నలకు సమాధానాలు వ్రాయండి.

और वह कंगारू देखो,
उसके पेट में है एक थैली,
उसमें देखो उसका बच्चा,
कैसा है मस्ती से बैठा।
चिडियाघर की सैर निराली,
बच्चो, बजाओ मिलकर ताली।।

प्रश्न 1.
वह ………. देखो।
1) कंगारू
2) मोर
3) शेर
उत्तर :
1) कंगारू

प्रश्न 2.
उसके पेट में क्या है?
1) एक पेड
2) एक थैली
3) एक पत्ता
उत्तर :
2) एक थैली

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार

प्रश्न 3.
उसमें उसका क्या है देखो?
1) थैल्ली
2) हाथ
3) बच्चा
उत्तर :
3) बच्चा

प्रश्न 4.
चिडियाघर की क्या निराली होती है?
1) सैर
2) शेन
3) शोर
उत्तर :
1) सैर

प्रश्न 5.
बच्चो मिलकर क्या बजाते हैं?
1) शोर
2) तात्नी
3) श्तत्ती
उत्तर :
2) तात्नी

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार

2. मात्रा लगाकर लिखो। గుణింతం గుర్తులను కలిపి వ్రాయండి.

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 21

उत्तर :
TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 13

3. इन्हें पढ़ो। तालिका में सही जगह पर लिखो।

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 20
उत्तर :

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 14

4. चित्र वाले शब्द पर ‘○’ लगाओ।

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 19

उत्तर :
गमले में फूल खिला।
नाना ऐनक पहनते हैं।
पिताजी थैली में सामान लाते हं।
मेज पर धागा है।

सारांश-సారాంశం :

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 1

अर्थ (అర్ధములు) (Meanings) :

TS 6th Class Hindi Guide 5th Lesson मेरा परिवार 2

Leave a Comment